PM Modi ने Xi Jinping से East Lake के किनारे की अहम मुलाकात | वनइंडिया हिंदी

2018-04-28 12

PM Modi is in his unofficial visit to China is very important for the bilateral relation between the countries. During this visit, PM Modi met Xi Jinping on East Lakeside and did chai par charcha. Watch the above video and know the whole story.

पीएम मोदी अपने चीन दौरे पर है . ऐसे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उन्होंने ईस्ट लेक पर अनौपचारिक मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं की चाय की चुस्कियां भरते हुए कई अहम मुद्दों पर वार्ता की । आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने इस मुलाकात को काफी अहम बताया है और इसे रिश्तों को सुधारने में मदद मिलेंगी ।